तहसीलदार व नायब तहसीलदार के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं का धरना जारी

टांडा ,अंबेडकरनगर। तहसीलदार व नायब तहसीलदार टांडा को हटाए जाने की मांग को लेकर टांडा के अधिवक्ताओ का प्रतिनिधि मंडल संघ अध्यक्ष मोहम्मद मुकीम के नेतृत्व में आज बुद्धवार को पुनः डीएम अविनाश सिंह से मिला इस बार की वार्ता में तहसीलदार और नायब तहसीलदार भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने दोनों पक्ष की बातों को सुना। अधिवक्ताआें और दोनो अधिकारियों ने अपनी-अपनी बातों को डीएम के सामने रखा। दोनां पक्षों की वार्ता के पश्चात जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह तक मामले का समाधान हर हाल में कर दिया जायेगा। अधिवक्ताओ के प्रतिनिधि मंडल में अजय प्रताप श्रीवास्तव, संजीव प्रताप सिंह, शेरबहादुर सिंह, सत्य प्रकाश मौर्य, अशरफ हुसैन अंसारी आदि रहे। वहीं अधिवक्ता संघ महामंत्री संजीव प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार 20 मार्च को आमसभा की बैठक बुलाई गयी है उसी बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि धरना-प्रदर्शन आगे चलेगा या नही चलेगा । बहरहाल पिछले 6 मार्च से अधिकारियों और अधिवक्ताओ के बीच रस्साकसी के बीच न्यायायिक प्रक्रिया पर ग्रहण लग गया तभी से दोनो अधिकारियो के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन जारी रहा ।