Ayodhya

डॉ. अम्बेडकर की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर चेहरे पर सपा मुखिया की वायरल फोटो से भाजपाईयों में उबाल

 

अंबेडकरनगर। संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के फोटो के साथ छेड़छाड़ कर आधे चेहरे पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की फोटो वायरल होते ही भाजपाइयों में उबाल आ गया। डॉ अम्बेडकर के फोटो के साथ अखिलेश यादव की फोटो लगाना बाबा साहब और दलितों का अपमान बताते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गौरतलब हो कि सपा के एक्स अकाउंट के साथ ही अन्य शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर समाजवादी लोहिया वाहिनी ने एक पोस्टर शेयर किया जा रहा है। पोस्टर में आधा चेहरा जहां बाबा भीमराव अंबेडकर का है वहीं आधा चेहरा सपा मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का है। इस पोस्टर में सपा कार्यकर्ताओं ने यह संदेश देने की कोशिश किया कि बाबा साहेब के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ही दलितों के रक्षक और मसीहा हैं। बाबा भीमराव अंबेडकर के चेहरे के साथ छेड़छाड़ कर आधा चेहरा अखिलेश यादव का देख भाजपा इसे बाबा साहेब का अपमान कह प्रदर्शन में कूद पड़ी। बुधवार को राम प्रकाश यादव के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता यादव चौराहा स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर एकत्रित हुए और माल्यार्पण कर अपना आक्रोश जताया।इसके बाद जुलूस की शक्ल में तहसील पहुंचे और जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर देश की धरोहर है। सपा के सरकार में सबसे ज्यादा बाबा साहेब की मूर्तियों को तोड़ा गया। सदन में अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव ने बाबा भीमराव की खूब खिल्ली उड़ाई थी। इनके शासन काल में दलितों के ऊपर सबसे ज्यादा अत्याचार हुए। अखिलेश यादव का आधा चेहरा बाबा साहेब के चेहरे के साथ लगाकर शोशल मीडिया पर वायरल करना चुनावी स्टंट है। दलितों का वोट लेने के लिए इनके समर्थकों ने ऐसा पाप किया है। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, गोपाल कृष्ण कसौधन, साधु यादव ,आनंद मिश्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किया।

सपा मुखिया का कृत्य बाबा साहब का अपमान हैः श्यामबाबू

पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्यामबाबू ने कहाकि सपा प्रमुख ने जो कृत किया वह सिर्फ बाबा साहेब का ही नहीं, उनके दिये गये संविधान का भी अपमान है। देश ने आज जान लिया है कि सपा के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है। धरने की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष तेजस्वी जायसवाल ने की तथा संचालन रिंकू गौड़ ने किया। बैठक में राकेश यादव, श्याम बाबू गुप्ता,गौतम उपाध्याय,कमलेश कुमार गुड्डू, श्रीप्रकाश सिंह, आशीष यादव, दशरथ मांझी,शिवम मौर्य,प्रिंस राय, आशीष सोनी,राकेश सोनकर ,शैलेष यादव,राकेश सोनकर,सभासद ,दिनेश मौर्य,प्रिस राय, घनश्याम यादव,आदि भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!