डॉ. अमा देहलवी समेत देश के प्रख्यात शायरों का हंसवर में मुशायरा कल
टांडा,अंबेडकरनगर। ऑल इंडिया मुशायरा शुक्रवार को हसंवर में शासन के उर्दू अकादमी के तत्वाधान व साहिल एजुकेशनल सोसाइटी के बैनर तले टांडा तहसील के हंसवर में शुक्रवार को अखिल भारतीय मुशायरा होने जा रहा है। मुशायरा के उप कन्वीनर समीउल्लाह सिद्दीकी ने बताया कि हंसवर स्थित नेशनल टेंट हाउस के पीछे प्रांगण में अयोध्या जनपद के निवासी जलाल सिद्दीकी के जेरे निगरानी होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा में मुल्क की जानी-मानी शायरा डॉ. अना देहलवी ,कविता शाहीन मध्य प्रदेश , मशहूर कवित्री प्रतिमा यादव बलिया, शायरा शगुफ्ता अंजुम लखनऊ के साथ देश के प्रख्यात शायर जमील खैराबादी कानपुर, डॉ.जलीलुर रहमान बुरहानपुर, खुर्शीद हैदर, अज्म शाकरी, नासिर फराज (उड़ीसा), करीमुद्दीन (मुंबई), नौशाद अनगढ़ संभली, मैकश आजमी, डा. जमशेद अयोध्या, डॉ. आफताब अर्शी, इमरान फैज नागपुरी, साबिर एवं मजहर जमाल जलालपुरी, सलीम दरियापुरी जैसे शायर शिरकत करके अपना कलाम सुनाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डॉ. शशि शेखर सिंह, विशिष्ठ अतिथि बसखारी ब्लॉक प्रमुख संजय सिंह होंगे। ऑल इंडिया मुशायरे के सर परस्त जावेद सिद्दीकी एडवोकेट ने बताया कि आला सपरस्त जलाल सिद्दीकी के जेरे निगरानी मुशायरा की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। मुशायरा को सफल बनाए जाने के लिए हर भरसक प्रयास किया जा रहा है। बताते चलें कि उर्दू अकादमी की तरफ से बीते वर्ष भूलेपुर कस्बे में मुशायरा आयोजित किया गया था। टांडा के कौमी इंटर कॉलेज में भी काफी पहले उर्दू अकादमी मुशायरा कर चुकी है।