डॉ अमरनाथ ने शोधार्थी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया

अंबेडकरनगर। बाबा बरुआदास पी.जी. कॉलेज परुइय्या आश्रम के समाजशास्त्र विभाग में डॉ. अमरनाथ के निर्देशन में शोधरत राजेश कुमार पाण्डेय ने आधुनिक भारत में जाति व्यवस्था रू निरंतरता एवं परिवर्तन एक समाजशास्त्रीय अध्ययन (जनपद अयोध्या की अनुसूचित जातियों के विशेष संदर्भ में) शीर्षक अपना शोध प्रबंध मूल्यांकन हेतु विभागीय शोध समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। शोध निदेशक डॉ.अमर नाथ ने कहा कि यह शोध कार्य अयोध्या जनपद की अनुसूचित जातियों की वर्तमान स्थिति और भारतीय सामाजिक व्यवस्था के क्रम में जातिगत मूल्यों को समझने में प्रासंगिक होगा तथा शोध की प्राप्तियों के आधार पर भावी सरकारी नीतियों व योजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगा। तत्पश्चात् विभागीय शोध समिति ने सम्यक विचार-विमर्श के उपरांत राजेश कुमार पाण्डेय के उक्त शोध प्रबंध को मूल्यांकन हेतु विश्वविद्यालय में जमा करने की संस्तुति प्रदान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पांडेय, विभागीय शोध समिति एवं शोध निदेशक डॉ. अमर नाथ ने शोधार्थी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया।