Ayodhya
डीजल पम्पसेट पाकर 50 किसानों के खिले चेहरे
अम्बेडकरनगर। मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत पूर्व निम्मित (2015-16 से) उथले नलकूपों पर पम्पसेट स्थापना हेतु डीजल पम्पसेट वितरण कार्यक्रम में चयनित कृषकों की उपस्थित में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अयोध्या डा. हरिओम पाण्डेय ,सह मुख्य अतिथि विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद, एंव विशिष्ट अतिथि श्याम सुन्दर वर्मा के द्वारा योजना से आच्छादित 326 कृषकों के सापेक्ष 50 कृषकों को योजना से लाभान्वित करते हुए प्रमाण पत्र दिया गया। उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ल एंव सहायक अभियन्ता,लघु सिंचाई सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव एंव अवर अभियन्ता, लघु सिंचाई अशोक कुमार यादव, राजबहादुर पाल, सुशील कुमार, हेमन्त तिवारी, रामजीत, राजेन्द्र कुमार यादव आदि समस्त लघु सिंचाई विभाग उपस्थित रहे।