डीएम और एसपी ने कटेहरी उपचुनाव के मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण,दिये निर्देश
अंबेडकरनगर। कटेहरी विधानसभा उपनिर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के साथ कटेहरी विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्र प्राथमिक विद्यालय नैपुरा, प्राथमिक विद्यालय दरियापुर, प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर आदि के मतदेय स्थलों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आधारभूत सुविधाओं यथा द्विव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प व ट्राई साईकिल, पेयजल, मतदेय कक्ष में प्रकाश, शौचालय, छाया एवं सम्पूर्ण मतदान केन्द्र में साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया और उपस्थित बीएलओ एवं अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मतदाता सूची को भी पढ़ा गया। बीएलओ को निर्देशित किया कि मतदाता पर्ची को सभी परिवारों मतदाताओं में समय से वितरण सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों से अनिवार्य रूप से अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने और लोकतंत्र के प्रति अपने दायित्वों का अनिवार्य रूप से निर्वहन करने की अपील की। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों, बीएलओ व अन्य लोगों को सीदृविजिल ऐप की भी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि सीदृविजिल ऐप पर कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उलंघन एवं निर्वाचन से संबंधित कोई भी शिकायत कर सकता है। इसमें शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है तथा प्राप्त शिकायत पर 100 मिनट के अन्दर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाती है। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों के साथ हाजी नुरुल्लाह जूनियर हाई स्कूल इल्तिफातगंज में भोजन भी ग्रहण किया गया। इस अवसर उप जिलाधिकारी टांडा डॉ. शशिशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी सुनील तिवारी, अपर उप जिलाधिकारी मोहन लाल गुप्ता, सीओ टाण्डा, खण्ड विकास अधिकारी अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।