डिवहारे बाबा देवस्थान से निकली कलश यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

बसखारी, अम्बेडकरनगर। श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन श्री 108 नाम की शास्त्री महाराज के तत्वावधान व आयोजक अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता की देखरेख में डिवहारे बाबा देवस्थान राम लीला मैदान से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। यज्ञ स्थल से चलकर कलश यात्रा मुख्य बाजार होते हुए पूर्वी चौराहे मठिया शिवलाय पहुची वहां 101 कलश में वेद मंत्रों से अभिमंत्रित जल भरा गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां और पुरुष पीले परिधान धारण किए हुए चल रहे थे। गाजे-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन हर-हर महादेव, जय माता दी, धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, गौ हत्या बंद हो, गंगा पवित्र हो के गगनभेदी उद्घोष के साथ हाथों में भगवा ध्वज लिए कलश यात्रा जिस जिस मार्ग से गुजरी लोगों ने उसका भरपूर स्वागत किया। वहां बाजार का भ्रमण करते हुए कलश यात्रा यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां यज्ञ मंडप में वैदिक रीति नीति के अनुसार कलश स्थापित किए गए। कलश यात्रा का नेतृत्व यज्ञ आयोजक राम कुमार गुप्ता भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष विकास मोदनवाल रमेश रावत ,मक्खू वैद्य, लल्लन सोनी, दिलीप साहू, पवन गौड़, रवि कनौजिया विष्णु दयाल सैनी, लालमन यादव,राम शंकर गौतम, अमरनाथ सोनी, विकास पाण्डेय, प्रमोद कन्नौजिया,सोनू अग्रहरि,विजय सोनकर, भागीरथी गौड़,अशोक अग्रहरि, ठाकुर प्रसाद मद्धेशिया, प्रवीण दूबे,धीरज मद्धेशिया, महेंद्र धर्मेंद्र साहू, लवकुश मोदनवाल, लालजी सोनकर, गोपाल सोनी,सूरज अग्रहरि, अंकित कन्नौजिया रविराजभर सहित हजारों संख्या में सम्मिलित रहे।