Ayodhya

ठेला चालक पर धारदार हथियार से हमला के मामले में अभियोग पंजीकृत

  • ठेला चालक पर धारदार हथियार से हमला के मामले में अभियोग पंजीकृत

जलालपुर, अंबेडकरनगर। ठेला लेकर घर जा रहे व्यक्ति को मारपीट कर मरणासन्न कर दिये जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल को गंभीर हालत में अस्पताल भेजवाया गया ।चोटिल महिला की तहरीर पर एक आरोपी के विरुद्ध धारदार हथियार से मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना कोतवाली क्षेत्र जलालपुर के डीह भियांव गांव में बीते सोमवार शाम को घटित हुई थी। गांव निवासी पुनीत कुमार ठेला लेकर घर जा रहा था।

जब वह घर के पास पहुंचा पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी मिश्रीलाल द्वारा ठेला को गिरा दिया गया जिससे पुनीत ठेले के नीचे दब गया। इसी बात को लेकर दोनो के बीच वाद विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि विपक्षी मिश्री लाल ने पुनीत के ऊपर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।जिससे वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। जब तक अन्य ग्रामीण बीच बचाव के लिए आते विपक्षी घटनास्थल से भाग गया । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजा गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!