Ayodhya

ट्रैक्टर ट्राली पर गिरे हाईटेंशन तार की दहशत से नहर में कूदे मजदूर,एक की मौत दूसरा घायल

 

अंबेडकरनगर। नहर के किनारे सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे मजदूरों के ऊपर अचानक हाई टेंशन वोल्टेज का तार गिर गया। हाइवोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक युवक मजदूर जहां नहर में गिर कर डूब गया वही दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन ने घायल मजदूर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भिजवाया तथा नहर में डूबे युवक की तलाश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक युवक के शव को बरामद नहीं किया जा सका। जलालपुर कोतवाली के कासिमपुर कर्बला बाजार स्थित विद्युत उपकेंद्र पर गुरुवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर लगभग आधा दर्जन मजदूर जा रहे थे। ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ा कर चाय पीने चला गया। कुछ मजदूर ट्रॉली पर बैठे थे। इसी दौरान ट्रॉली पर बैठे मुरादाबाद जनपद के डीलारी गांव निवासी विकास पुत्र पप्पू 19 वर्ष तथा विकास पुत्र बलवीर उम्र 20 वर्ष के ऊपर हाइवोल्टेज बिजली का तार गिर गया जिसकी चपेट में दोनों मजदूर आ गए। करंट के झटका से विकास पुत्र बलवीर नहर में गिर पड़ा। दूसरा विकास पुत्र पप्पू ट्राली से कूद गया जिससे उसको गंभीर चोटे आई। हाइवोल्टेज बिजली का तार टूटने और एक मजदूर के डूब जाने की सूचना मिलते ही वहां भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल कोतवाल संतोष कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे और नहर में पानी आपूर्ति बंद करने के लिए सिंचाई विभाग से बात किया। ठंड में स्थानीय गोताखोर मजदूर के शव की खोजबीन के लिए नहर में उतरे किंतु सफलता नहीं मिली। करंट की चपेट में आने से दूसरा घायल विकास पुत्र बलवीर का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर में चल रहा है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जाल के मदद से मजदूर युवक के शव की तलाश की जा रही है। नहर का पानी बंद करा दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!