ट्राली लदी लकड़ी और मोबाइल वन दरोगा ने पकड़ा
टांडा,अंबेडकरनगर। एक ट्राली लदी लकड़ी तथा एक अदद मोबाइल वन विभाग ने बरामद करने का दावा किया। दैनिक श्रमिक सुनील कुमार मौर्य ने टांडा कोतवाली तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक मनबोध को लेकर ग्राम नगदरपुर में जंगल जलेबी तथा काली बेर की लकड़ी 5 दिन से काट रहे थे वन माली देखने भी गये थे शिव 5 व 6 बजे के बीच बन माली मुझे फोन करके बताया कि टाली पकड़ी गयी है मैं लेकर जिस रहा हूं हजलापुर के पास मैं भी मोटर साइकिल से मैं आया तथा कहा कि छुट्टी लकड़ी छोड़ दीजिए। कुछ देर बातचीत होने पर बनमाली टैक्टर से उतरकर टैम्पो पकड़कर चला गया सत्यम ही टैक्टर चला रहा था सत्यम टैक्टर लेकर चला गया मैं अपने घर चला आया। लकड़ी बसंतलाल कन्नौजिया के भरोसे गिराकर टैक्टर लेकर चला गया मुकदमा अपराध संख्या 7/25 धारा 121 ,309(4) ,351(3),221 के तहत मामला दर्ज कर लिया।