Ayodhya

टीकाकरण से बच्ची की मौत के बाद कब्र से शव निकलवाकर भेजवाया पीएम हाउस

  • टीकाकरण से बच्ची की मौत के बाद कब्र से शव निकलवाकर भेजवाया पीएम हाउस
  • एक्सपायरी टीका लगाने की शिकायत को संज्ञान लेकर डीएम ने कार्यवाही का दिया है आदेश

जलालपुर,अंबेडकरनगर। टीकाकरण के पश्चात 6 माह की दुधमुँही बच्ची की मृत्यु होने के मामले में जिलाधिकारी के आदेश पर चिकित्सकीय परीक्षण हेतु बच्ची के शव को कब्र से बाहर निकलवाया गया।
विदित हो कि बीती 8 मई को कटका थाना क्षेत्र के खानपुर हुसैनाबाद के गांव स्थित पंचायत भवन में एएनएम व आशा कार्यकत्री द्वारा गांव के शिशुओं का टीकाकरण किया जा रहा था जिसमें कुल 18 शिशुओं का टीकाकरण हुआ था।

टीकाकरण के पश्चात उक्त 18 शिशुओं में चार की हालत बिगड़ गई थी जिनमे चंदन की पुत्री सुनैना की मृत्यु हो गई थी तथा शिवकुमार के पुत्र आहान को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी।

पीड़ित पिता द्वारा आशा कार्यकत्री व एएनएम के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की गई थी। तत्समय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव के अधीक्षक डॉ. उमेश चौहान, डिप्टी सीएमओ डॉ. रामानंद व डीआईए मारकंडेय के द्वारा मृतक बच्ची के घर पहुंच कर इसे स्वाभाविक मृत्यु बताते हुए शव को दफन करवा दिया गया था।

स्वास्थ्य विभाग की संवेदनहीनता से आहत पिता द्वारा कार्यवाही हेतु उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई गई थी जिसको संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में बच्चों के शव को कब्र से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करने का निर्देश दिया गया था। लगाए गए टीकों की प्राथमिक जांच करने की पश्चात सीएचसी अधीक्षक डॉ उमेश चौहान ने बताया था कि सारे टीके वैध थे जिनकी एक्सपायरी डेट अभी बची हुई थी।

जिलाधिकारी द्वारा दिए गये आदेश के अनुक्रम में उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्ची के शव को कब से बाहर निकलवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!