Ayodhya

टाण्डा शहर में शिव बारात की जगह-जगह पुष्प बर्षा कर हुआ स्वागत

 

टांडा,अंबेडकरनगर। महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को टांडा नगर के मोहल्ला छज्जापुर और मुबारकपुर में पूरी भव्यता के साथ परंपरागत रूप से शिव बारात निकली गयी। श्रद्धालुओं ने बारात पर जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और भगवान शिव की आरती उतारी। श्रीशिव विवाह सेवा समिति झारखंडी छज्जापुर के तत्वावधान में शिव बरात निकाली गयी। श्रीझारखंड नाथ महादेव मंदिर छज्जापुर से निकली शिव बरात घूरनशाह, अलीगंज, फत्तूपट्टी, मीरापुर, बस स्टेशन, पानी टंकी, चौक, हयातगंज, महिला अस्पताल, मीरानपुरा, घसियारी टोला, नगर पालिका, सब्जी मंडी, पंजाबी मार्केट होते हुए फिर मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शिव बरात में आनंद कुमार अग्रवाल, श्रवण कुमार अग्रवाल, पूर्व विधायक संजू देवी, श्याम बाबू गुप्त, दिनेश नारायण सिंह, दिनेश मौर्य, राकेश सोनकर, कृष्णा गुप्ता ,शंभूनाथ शर्मा आदि भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ टांडा नगर के जुड़वे कस्बे मुबारकपुर में चार दशक से शिव बरात निकालने की परंपरा का उल्लास के साथ निर्वहन हुआ। श्रीशिव बाल कलां संकीर्तन समाज मुबारकपुर के तत्वावधान में पूरी भव्यता के साथ ढिवहारे बाबा मंदिर से बरात निकली गयी कई स्थानो पर आरती व पुष्प वर्षा कर शिव बरात का स्वागत किया गया। शिव बरात मुबारकपुर के मुख्य मार्गो से होते हुए रामबगिया पर जाकर सम्पन्न हुई शिवबरात में श्रवण मोदनवाल,राममूरत गुप्ता ,इन्द्रदेव पाठक,उत्तम विश्वकर्मा, राहुल चौरसिया, सभासद आशीष यादव, नंदलाल सोनी, भाजपा नेता मनोज साहू, पिन्टू जायसवाल, कृष्ण कुमार सोनी आदि रहे। सुरक्षा व्यवस्था में कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी, थाना अध्यक्ष अलीगंज राजीव श्रीवास्तव,एस एस आई वेद प्रकाश यादव, कम्पनी कमांडर सै. शहंशाह हुसैन, कांस्टेबल सुमित,राम अवध आदि मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!