Ayodhya

टाइल्स लदी ट्रक लेकर फरार चालक के खिलाफ चोरी का अभियोग दर्ज

 

अंबेडकरनगर। टाइल्स लदी ट्रक लेकर फरार होने वाले चालक के विरुद्ध दुकानदार ने चोरी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। अकबरपुर कोतवाली के पहितिपुर रोड स्थित कुमार इंटरप्राइजेज के मालिक शशांक पुत्र श्यामलाल ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह एक माह पहले मोटो टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड सरतानपार बीए नेशनल हाईवे मोरवी गुजरात से 364183 लाख रुपए का ऑर्डर दिया था। कंपनी ने कोलकाता लखनऊ रोड लाइन ट्रांसपोर्ट एवं कमीशन एजेंट श्रीराम प्लाजा के सामने राधे कॉम्प्लेक्स दुकान नंबर 103 बीए तिम्बड़ी गुजरात के ट्रांसपोर्ट के वाहन ट्रेलर संख्या आरजे 52जीए 8265 पर टाइल्स लोड होकर दिनांक 21 अप्रैल को मेरे दुकान अकबरपुर के लिए चालक लेकर निकला था। सप्ताह भर बीत जाने के बाद वह टेलर ट्रक मेरी दुकान पर आज तक नहीं पहुंचा। उक्त टेलर चालक लाखों रुपए की टाइल्स लेकर फरार हो गया। कंपनी और ट्रांसपोर्टर ने भी बताया कि टेलर का पता नहीं चल रहा है। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक नंबर और अज्ञात चालक के विरुद्ध चोरी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!