Ayodhya

टांडा नगर में निकला सातवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस

टांडा नगर में निकला सातवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस

टांडा,अम्बेडकरनगर |आज सातवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस टांडा नगर के कोठी राजा साहब से वक़्फ़ मुतवल्ली राजा काज़िम रज़ा नजमी भाई के नेतृत्व में अपने परम्परा के अनुसार निकाला गया। जुलूस के आगे आगे अंजुमन हुसैनिया के सदस्य नौहा ख़्वानी व सीनाज़नी करते हुए चल रहे थे ।

जुलूस जब आगे बढ़ा तो सैयद रिज़वान हुसैन के पुत्र आसिम मेहदी व शाजान अब्बास ने जुलूस के लोगो को सबीले हुसैन पिलाया जुलूस अपने परम्परागत मार्गो से होता हुआ जब आर्य कन्या ईटर कालेज पहुंचा तो अंजुमन के सदस्यों ने जंजीर का मातम कर अपने को लहूलुहान कर लिया और फिर जंजीर का मातम करते हुए जुलूस ज़ुबैर चौराहा राजा का मैदान चौराहा होता हुआ पुनः कोठी राजा साहब पहुँचा जहाँ मजलिस के ततपश्चात समाप्त हो गया।जलालपुर।

सातवीं मुहर्रम पर नगर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में कर्बला के 72 शहीदों की याद में जगह-जगह सबीलों का बंदोबस्त किया गया। उर्दू बाजार,नीमतल से निकला सातवीं मुहर्रम का जुलूस दोपहर बाद सराय चौक स्थित रौज-ए-हजरत कासिम परिसर में समाप्त हुआ। वाजिदपुर स्थित इमाम बारगाह से कर्बला के शहीदों की याद में निकला जुलूस बाबा शाह फरीद कर्बला में नौहा मातम के साथ समाप्त हुआ।

जाफराबाद स्थित प्रातः में बड़े इमाम बारगाह व मासूमिया इमाम बारगाह में आयोजित मजलिसों में महिलाओं व पुरूषों का हुजूम उमड़ा। इम्तियाज़ हुसैन व इफ्तिखार हुसैन के आवास पर मजलिस का आयोजन हुआ। नगर में निकले सातवीं मुहर्रम को मातमी जुलूस में दास्तान-ए-कर्बला सुनकर अजादारो के आंसू छलक पड़े।

जाफराबाद मोहल्ले से महिलाओं व पुरूषों के निकले मातमी जुलूस के दौरान मुजफ्फर हुसैन की मर्सिया ख्वानी के साथ ही अंजुमनों ने नौहा ख्वानी पेश कर कर्बला के मंज़र बयां किये। जुलूस के दौरान मौलान सईद हैदरी ने कर्बला की दर्द भरी दास्तां बयां किया तो अजादार अपने आंसू नहीं ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!