जेएनयू छात्र संघ चुनाव में अभाविप के प्रत्याशी विवेक मिश्र बने सलाहकार

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय (जेएनयू) के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के प्रत्याशी व तहसील क्षेत्र निवासी विवेक मिश्र ने काउंसलर पद पर महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के कांदीपुर गांव निवासी विवेक ने वामपंथी वर्चस्व को चुनौती देते हुए यह सफलता हासिल की है। विवेक ने प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की और आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद संघर्ष करते हुए स्नातक की पढ़ाई पूरी की। नौकरी करते हुए उन्होंने आईएएस की तैयारी में प्रीलिम्स भी पास किया। बाद में जेएनयू में भूगोल विषय से परास्नातक और यूजीसी-जेआरएफ क्वालीफाई कर अपनी उपलब्धियों को आगे बढ़ाया। वर्तमान में वे ग्लेशियरों और आपदाओं से संबंधित विषय पर पीएचडी कर रहे हैं। विवेक का सपना अपने क्षेत्र को शिक्षित और विकसित बनाना है। हिन्दमोर्चा से फोन पर वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों में अपार संभावनाएं हैं, बस सही दिशा और अवसर की आवश्यकता है।