Ayodhya

जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए-संदीप मांझी

  • जीवन में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए-संदीप मांझी

अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में स्वैछिक रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भागदारी निभाने पर युवान फाउंडेशन अम्बेडकर नगर के प्रथम स्थान आने पर फाउंडेशन के सदस्य संदीप कुमार मांझी को हेड ऑफ सर्जरी डिपार्टमेंट डॉ. जहीर अहमद एवं रक्तकोष विभाग के द्वारा अंगवस्त्र और प्रथम स्थान के मेडल द्वारा सम्मानित किया गया।

संदीप मांझी ने फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री प्रवीण ‘महेन्द्र’ गुप्ता जी आभार ब्यक्त करते कहा कि मैं सभी उन रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तदानी योद्धाओं का सदैव आभारी रहूंगा जो युवान फाउंडेशन के या किसी संस्था के माध्यम से हमेशा रक्तदान करते आ रहें हैं । और सभी युवाओं से ये भी जरूर कहना चाहूंगा कि वे अपने में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करें।

सम्मान समारोह में जिला पंचायत सदस्य एवं लोकगायिका डॉ. प्रतिमा यादव,अंशू बग्गा,मानस वर्मा,रविन्द्र राजभर,आशीष विश्वकर्मा,रमानंद पांडेय,संध्या राजभर ,रक्तकोष प्रभारी दीपक नाग , मनोज गुप्ता मेडिकल कालेज के डॉ. और छात्र आदि सहित समस्त संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित रहें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!