जीजीआईसी और परिषदीय विद्यालय के भूमि विवाद को सुलझाने में जुटे तहसीलदार
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। कस्बे में स्थित जीजीआईसी तथा उसे सटे प्राथमिक विद्यालय के बीच चल रहे जमीनी विवाद का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है। जीजीआईसी परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के अनुक्रम में विद्यालय की प्राचार्या आशा वर्मा द्वारा प्राथमिक विद्यालय तरफ की बाउंड्री वॉल तुड़वाकर गेट लगवाने का प्रयास करने पर प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नर्जिश खातून समेत अन्य शिक्षकों द्वारा द्वारा जबरदस्त प्रतिरोध करते हुए डायल 112 द्वारा काम रुकवा दिया गया। कुछ देर बाद मौके पर कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पहुंचे तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव व क्षेत्रीय लेखपाल ने दोनों विद्यालयों के प्रचार्यों संग वार्ता करते हुए यथास्थिति कायम रखने का निर्देश दिया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने की उम्मीद जताई। तहसीलदार द्वारा दोनों विभाग की उच्च अधिकारियों डीआईओएस तथा बीएसए संग मोबाइल वार्ता कर उक्त दोनों अधिकारियों की उपस्थिति में इस जमीनी विवाद का निस्तारण कराने की बात कही गई। विदित हो दोनों विद्यालय दशकों तक एक ही बाउंड्री और परिसर साझा करते रहे हैं। जब विद्यालयों की बाउंड्रीवॉल अलग-अलग करने का निर्देश आया था उसे समय पर दोनों विद्यालयों के शिक्षक परिसर को अपनी जमीन बताते हुए आमने-सामने आ गए थे जिसका तत्समय किसी तरह निस्तारण किया गया था। इसके पश्चात लगभग साल भर पूर्व भी दोनों विद्यालयों के बीच विवाद का मामला सुर्खियों में रहा था जिसकी जाँच तत्कालीन उप जिला अधिकारी सुभाष सिंह द्वारा कराई जा रही थी। इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका नर्जिश खातून ने बताया बाउंड्रीवॉल के इधर की सारी जमीन जिला परिषद की हैं जिसके द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद का प्राथमिक विद्यालय प्राथमिक विद्यालय संचालित किया जा रहा है। जीजीआईसी के प्राचार्या आशा वर्मा ने बताया कि बाउंड्रीवॉल के पार बने तीन कमरे जीजीआईसी की संपत्ति हैं जिसमें पुस्तकालय बनाए जाने का प्रस्ताव है, उसी के लिए गेट लगवाया जा रहा है।