जिले में शांतिपूर्ण माहौल और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मना ईद उल फितर का त्योहार

अंबेडकरनगर। ईदुल फितर का त्योहार पूरे जनपद में सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला काफी सतर्क रहा। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को ईद की बधाई दी।जलालपुर नगर स्थित वाजिदपुर पुरानी ईदगाह में ईदुल फितर की नमाज कारी मोहम्मद तैयब की कयादत में अदा की गई। मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी ने खुतबे के दौरान मुल्क में अमन चौन व देश की समृद्धि के लिए दुआएं मांगी।मगुराडिला स्थित नयी ईदगाह में कारी मोहम्मद जकरिया ने ईद की नमाज अदा कराई। सराय चौक स्थित वक्फ मस्जिद रौज-ए-हजरत कासिम में ईद की नमाज मौलाना रहबर रजा सुल्तानी की कयादत में अदा की गई। मदीना मस्जिद में कारी गयासुद्दीन ने ईदुल फितर की नमाज पढ़ाई। जामा मस्जिद उर्दू बाजार में कारी आफाक अहमद, जाफराबाद स्थित बड़ी मस्जिद में मौलाना मीसम रजा,छोटी मस्जिद में मौलाना मोहम्मद हैदर,हैदरी मस्जिद में मौलाना रईस हैदर, अखाड़ा मस्जिद में मौलाना जैगम अब्बास बाकरी,दुमदुमी मस्जिद में मौलाना रमजान अली साबरी, उस्मानपुर में मौलाना सईद हसन रजाई व मौलाना कर्रार हुसैन तुराबी ने ईदुल फितर की नमाज अदा कराई। पुरानी ईदगाह के समीप लगे मेले में बच्चों ने मेले का लुत्फ उठाया। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पूरे दिन दावतों का दौर चलता रहा।ईद के मौके पर मशहूर खास व्यंजन सेवई का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में उपजिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल,पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह , कोतवाल संतोष सिंह दलबदल के साथ मुस्तैद रहे। ईदुल फितर के त्योहार पर राजनीतिक दलों के नेताओं सांसद लालजी वर्मा,राजेश सिंह,पूर्व विधायक सुभाष राय,भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप कुमार अग्रहरि,पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र,अरुण कुमार मिश्र ने मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भ्रमण कर लोगों को ईद उल फितर की बधाई दी।