जिले में पीसीएस परीक्षा को सकुशल संपादित कराने में प्रशासन कामयाब
अम्बेकरनगर। जनपद के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा नकल विहीन संपन्न हो गई। जिलाधिकारी अविनाश सिंह पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ समेत अन्य अधिकारी परीक्षा संपन्न कराने में जुटे रहे। दो पारियों में होने वाले इस परीक्षा में ज्यादातर परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। अकबरपुर में बीएन इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था का जायजा लिया। इसी कड़ी में जलालपुर में कुल चार केद्रों नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव, बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज, बाबा बरुआ दास डिग्री कॉलेज में परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षार्थियों के अनुसार सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र सीसैट की तुलना में ज्यादा कठिन रहा। समसामयिक मुद्दों से जुड़े घुमावदार प्रश्नों ने अभ्यर्थियों की कड़ी परीक्षा ली। सीसैट के प्रश्न पत्र में गणनात्मक प्रश्नों की संख्या ज्यादा रही तथा भाषा कंप्रीहेंशन के प्रश्नों में भी जटिलता दिखाई पड़ी। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती का आलम रहा। उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला परीक्षा को शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में लग रहा। इस दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एक से अधिक उपनिरीक्षकों के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कानून व्यवस्था को बनाए रखने हेतु तथा नकल माफिया पर अंकुश लगाने तथा नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु पुलिस क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की ड्रोन यूनिट द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई। इस दौरान जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक योगेंद्र विक्रम सिंह मो अमीन, वहीं जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव में जैतपुर की थाना प्रभारी वंदना अग्रहरि तथा बाबा बरुआ दास इंटर कॉलेज व डिग्री कॉलेज में मालीपुर के थाना प्रभारी ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रखी।