Ayodhya

जिले में न्यायिक परामर्श देंगे हाईकोर्ट के अधिवक्ता अर्पित

 

बसखारी,अंबेडकरनगर। बुढ़नपुर में जन्में विशाल वर्मा पूर्व एमएलसी के पुत्र अर्पित वर्मा (एडवोकेट) की स्कूली पढ़ाई बसखारी से लेकर नैनीताल में हुई, तत्पश्चात दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की एवं दिल्ली विवि से ही विधि (एलएलबी) की पढ़ाई पूर्ण कर वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट के लखनऊ खंडपीठ में वकालत कर रहे हैं। इससे पहले भारत देश के सर्वोच्च सदन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संसद में आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनके विधिक सलाहकार के रूप में काम किए। वर्तमान में अर्पित वर्मा विकास खंड बसखारी के वार्ड नंबर 73 बढ़ियानी कलां से क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं साथ राजनीति रूप से सक्रिय रहते हुए समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर भी संगठनात्मक कार्य कर रहे हैं। मुख्य अतिथि उद्घाटन कर्ता एड. श्याम बिहारी चौधरी विशिष्ट अतिथि राम मूर्ति वर्मा(विधायक टांडा),जंगबहादुर यादव(जिलाध्यक्ष सपा),मो इबाद, मुजीब सोनू(जिला महासचिव),विजय वर्मा(पूर्व ब्लॉक प्रमुख ),सहेंद्र वर्मा(पूर्व ब्लॉक प्रमुख),शेष कुमार वर्मा(पूर्व ब्लॉक प्रमुख )गौरव सिंह(ब्लॉक प्रमुख) अबू बसर अंसारी(चेयरमैन) राम वर्मा वंशराज वर्मा चंद्रभान यादव(पूर्व चेयरमैन) राम केदार वर्मा प्रबंधक राजेश वर्मा अधिवक्ता हैदर अब्बास,संतोष मिश्र शिवांशु गोस्वामी,प्रशांत चौधरी, अजय श्रीवास्तव,बृजेंद्र त्रिपाठी रिंकू वर्मा,अनिमेष उपाध्याय, सूर्यांश सिंह, भक्ति,शमशेर सिंह,अनवर सादात अंसारी मुन्ना,अविनाश पटेल,संतोष सिंह,फतह बहादुर सिंह,अरुण वर्मा,अमन यादव,राम अचल यादव समस्त अधिवक्ता गण रहे। विजय मणि यादव,संदीप यादव,आकाश वर्मा,अखिलेश यादव, संदीप वर्मा,प्रद्युम्न यादव, अंकुश पटेल,किरदार मेंहदी,कुलदीप वर्मा,संदीप चौधरी, संतोष यादव,शिवम, विनोद कन्नौजिया,उमेश वर्मा, संजय गुप्ता, फूलचंद वर्मा, प्रमोद चौरसिया,दिनेश वर्मा, प्रहलाद गौतम,शिखर वर्मा एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!