Ayodhya

जिले के स्थापना दिवस पर महोत्सव की तैयारियां पूरी ,डीएम ने लिया जायजा

  • कार्यक्रम को सकुशल संपादित कराने के लिए मातहतों को सौंपी जिम्मेदारी और दिये निर्देश

अंबेडकरनगर। 29 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में 22 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले विकास एवं विरासत महोत्सव-2025 को सकुशल संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल राजकीय हवाई पट्टी अकबरपुर में ड्यूटी पर लगाए गए समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ,मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्त व जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा ब्रीफ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से आम जनता अर्थात कॉमन मैन को समर्पित होगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु ड्यूटी पर लगाए गए लेखपालों, ग्राम पंचायत सचिवों व अमीनो व अन्य अधिकारियों को पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्व का निर्वहन करने, समय पर अपने-अपने ड्यूटी पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी को अपने-अपने परिवार जनों को कार्यक्रम में बैठाकर अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचकर अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए कार्यक्रम का आनंद ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने पुलिस व अन्य कर्मचारियों को टीम भावना से एवं पूर्ण सकारात्मक भाव से पूरी विनम्रता और दृढ़ता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सदानंद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकोंध्जन सामान्य के आने के संभावना की दृष्टिगत व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आगंतुकों के वाहनों के पार्किंग हेतु अकबरपुर टांडा मार्ग पर याकूबपुर कटरिया बाग, लोहिया भवन, पुलिस लाइन, मुख्य विकास अधिकारी आवास के सामने चंद्रशेखर पार्क आदि स्थलों में व्यवस्था की गई है। उन्होंने सभी संबंधित उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाए गए कर्मचारियों को उनके ड्यूटी एवं दायित्व से भली भांति अवगत कराने के निर्देश दिए तथा सभी को अपने-अपने ड्यूटी पर समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर सभी कार्मिकों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देशित किया। इस अवसर पर सभी संबंधित एसडीएम एवं बीडीओ सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!