Ayodhya

जिले की बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट कंचन आर्या दिल्ली में सम्मानित की गई

 

अंबेडकरनगर। कहते हैं की प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होती और महिलाएं किसी से कमजोर नहीं होती। नारी शक्ति जब अपने रूप को धारण करती है तो दुनिया का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं होता जहां अपना परचम नहीं लहराती। जरूरत होती है इच्छा शक्ति की और हमारे देश में ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए ऊंचाईयों को हासिल किया है और लोहा मनवाया है। इसी कड़ी में जनपद के तहसील जलालपुर निवासी शानू मेकओवर एंड मेकअप स्टूडियो की संचालक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कंचन आर्या को दिल्ली में ठर्प् म्ग्च्व् द्वारा आयोजित कार्यक्रम बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड 2025 में प्रतिभाग करते हुए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड 2025 से बॉलीवुड की मानी जानी नामचीन एक्ट्रेस ईशा देओल के द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि विज एक्सपो कंपनी दुनिया भर के कई देशों में अपने कार्यक्रम को आयोजित करती है। जिसमें बिजनेस की दुनिया में आत्मनिर्भरता का मिसाल बने लोगों को प्रोत्साहित करती है और पुरस्कृत करते हुए ऐसे युवाओं व महिलाओं का उत्सवर्धन करने का काम करती है जिससे प्रेरणा लेकर देश की महिलाओं पुरुषों को स्वावलंबी बनते हुए आत्मनिर्भर होकर एक नया इतिहास रचने की प्रेरणा देती हैं। जिले की धरती से बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवार्ड 2025 प्राप्त करने वाली कंचन आर्या ने अंबेडकर नगर का नाम रोशन किया। मीडिया से बात करते हुए कंचन आर्या ने बताया कि सपना था कि पढ़ लिखकर एक अच्छी नौकरी करना चाहती थी जिसका निरंतर प्रयास करती रही किंतु कई प्रयासों के बाद जब निराशा हाथ लगा तो उस निराशा को आशा की किरण में बदलने का जो साहस दिखाया अपनी इसी कमजोरी और असफलता को सफलता का कारण बनाते हुए मेकअप आर्टिस्ट की दुनिया में कदम रखा और अपने 25 साल के करियर में देश के अलग-अलग शहरों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है। बताया कि बीते 25 वर्षों के सफर में अपने इस मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में दर्जनों से अधिक बार सम्मान प्राप्त करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में मीडिया के सवालों पर देश की महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि महिलाओं को कभी भी अपने आप को कमजोर और असहाय नहीं समझना चाहिए। इस आजाद भारत में बहुत से क्षेत्र हैं जहां महिलाएं पूरी ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ व्यवसाय में कदम रखते हुए अपना परचम लहरा सकती हैं और खुद को एक सफल इंसान बना सकती हैं साथ उन्होंने कहा कि मेरे इस सफलता के पीछे मेरे पति जगदीश आर्या का बहुत बड़ा योगदान है यदि परिवार का सहयोग न होता तो शायद आज इस मुकाम पर पहुंचना आसान नहीं होता। साथ उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटी पर भी ध्यान दें जिससे वह आत्मनिर्भर बन सके और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत का सपना पूरा करने में अपना योगदान कर सकें। प्रत्येक महिला की जिम्मेदारी भी बनती है कि वह अपनी इस सफलता के साथ अपने परिवार को साथ लेकर चलें।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!