Ayodhya

जिले की अकबरपुर विधानसभा से कांग्रेसियों की धन्यवाद यात्रा कल से शुरू

अम्बेडकरनगर। कांग्रेस के क्रांतिकारी अध्यक्ष अजय राय के आवाहन और उप्र कांग्रेस महासचिव मनोज कुमार गौतम प्रभारी के निर्देश पर 13 जून को विधानसभा अकबरपुर से शुरू होगी। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ने बताया कि विधानसभा अकबरपुर में धन्यवाद यात्रा का प्रभारी पूर्व प्रत्याशी अमित जायसवाल ,सहप्रभारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखीलाल वर्मा तथा यात्रा 13 जून को सायं कार्यालय से सरदार पटेल की प्रतिमा तक विधानसभा कटहरी में धन्यवाद यात्रा का प्रभारी उप्र कांग्रेस के सचिव मो. अनीश खान तथा सहप्रभारी जिला उपाध्यक्ष रवीश शुक्ला तथा 14 जून को कटहरी में होगी।

विधानसभा टांडा में धन्यवाद यात्रा का प्रभारी एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी तथा सहप्रभारी पीसीसी सदस्य अफरोज आलम बेग तथा धन्यवाद यात्रा 15 जून को प्रातः 9 बजे हक्कानी मार्केट में होगी। विधानसभा आलापुर में यात्रा का प्रभारी पूर्व प्रत्याशी सत्यंवदा पासवान तथा सहप्रभारी वीरेन्द्र गौतम तथा यात्रा 15 जून को रामनगर में होगी।

जलालपुर विधानसभा में धन्यवाद यात्रा का प्रभारी पूर्व प्रत्याशी सुनील कुमार मिश्रा तथा सहप्रभारी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील सिंह तथा यात्रा 15 जून को जलालपुर नगर में होगी। जनपद प्रभारी उप्र कांग्रेस महासचिव मनोज कुमार गौतम ने जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू को धन्यवाद यात्रा का कोआर्डिनेटर बनाते हुए बड़ी जिम्मेदारी दी है। संबंधित विधानसभा के समस्त कांग्रेसजनों से उप्र कांग्रेस महासचिव मनोज कुमार गौतम जनपद प्रभारी ने आवाहन किया है सभी ब्लाक और नगर अध्यक्ष के साथ भारी संख्या में शामिल हो जन-जन तक अखिल भारतीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ,पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का संदेश डोर टू डोर पहुंचायेंगे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!