जिले का सीएमओ दफ्तर चल रहा गैर जनपद में तैनात नटवरलाल बाबू शरद के इशारे पर

-
सरकारी बजट में घपला+ घोटाले में माहिर है यह बाबू
-
मौजूदा सीएमओ श्रीकांत शर्मा को भी लिया विश्वास में
-
सीएमओ और बाबू की काली करतूत को लेकर चर्चा जोरों पर
अंबेडकरनगर |मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय अभी भी गैर जनपद में तैनात नटवरलाल बाबू शरद श्रीवास्तव के इशारे पर संचालित हो रहा है जिसका मुख्य कारण उसकी काली -करतूत होना बताया जा रहा है |इसे लेकर आमजन के साथ विभाग के कर्मचारियों में चर्चा जोरों पर है |
ज्ञात हो कि उक्त बाबू की मृतक आश्रित में इस जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में दशकों पहले नियुक्ति हुई थी |सूत्रों के अनुसार यह बाबू विभाग के बजट में घपला करने और अधिकारियों को नाजायज कमवाने का महारथ हासिल किया है |बताया जाता है कि उसकी इस काली -करतूत से अब तक जितने मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस जिले में आए सभी माला-माल हो कर गए |
बंटवारे में शरद भी नामी -बेनामी संपत्तियां अर्जित कर चुके हैं जिसकी चर्चा सीएमओ दफ्तर से लेकर शरद के निवास टांडा के इर्द-गिर्द चाय पान की दुकानों पर कभी भी होते सुना जा सकता है |अब सवाल यह उठता है कि एक तरफ सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए मिशन चला रही है और शरद श्रीवास्तव की सेहत पर कोई असर नहीं है |
विभागीय सूत्रों के अनुसार शरद श्रीवास्तव का तबादला गैर जनपद के लिए पिछले साल हो गया है किंतु अभी भी उनका मोह यहां से भंग नहीं हो रहा है |मौजूदा सीएमओ श्रीकांत शर्मा उसी के इशारे पर चल रहे हैं |विभागीय बजट में हेराफेरी करवा कर बंदरबांट में जुटे हैं |
इसे लेकर आमजन के अलावा विभाग के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि आखिर कब तक नटवरलाल बाबू जीरो टॉलरेंस नीति का मांखोल उड़ाता रहेगा | काश इस मामले को मुख्यमंत्री जी संज्ञान ले लेते तो निश्चय ही उक्त नटवरलाल बाबू और सीएमओ श्रीकांत शर्मा के गठजोड़ का खुलासा हो जाता साथ ही इन पर कार्यवाही भी सुनिश्चित हो जाती |