Ayodhya

जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

 

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति निपुण टास्क फोर्स की बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निपुण भारत मिशन के अंतर्गत आने वाले समस्त बिंदुओं की गहन समीक्षा करते हुए एलुमुनाई दिवस आयोजित करते हुए जनपद के प्रत्येक विद्यालय को स्मार्ट विद्यालय बनाने के निर्देश दिए गए। ऑपरेशन कायाकल्प, पीएम पोषण योजना ,छात्र अध्यापक उपस्थिति तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में टाईलीकरण हेतु जिला पंचायत राज्य अधिकारी को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बच्चों की विद्यालयों में उपस्थित का विशेष ध्यान देने हेतु समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिन विकास खण्डों अथवा विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति नियमित नहीं है वहां पर उनके अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 1583 विद्यालय हैं जिनमें से लगभग 300 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास संचालित हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने अवशेष समस्त विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक पत्राचार एवं कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विद्यालयों में दृश्य श्रव्य शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध होने से बच्चे और भी रुचि लेकर पढ़ेंगे और सीखेंगे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, निपुण टास्क फोर्स के समस्त सदस्य एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!