Ayodhya

जिला कारागार से पैरोल पर रिहा हुए पूर्व विधायक पवन पाण्डेय

 

अम्बेडकरनगर। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक पवन पाण्डेय 10 दिन की पैरोल पर रिहा हुए हैं जो करोड़ों रूपये की बेश कीमती जमीन के धोखाधड़ी मामले में जिला कारागार में कई महीनों से बंद चल रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक के भाई कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बताया कि 13 दिसम्बर को बेटे प्रशान्त पाण्डेय की शादी सुनिश्चित है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी की गयी थी। मामले में अधिवक्ता की तर्क की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने गंभीरता से लिया और बुधवार को ही उन्हें जिला कारागार से रिहा करने का आदेश निर्गत किया है जिसके क्रम में वे जेल से अपने घर के लिए रिहा किये जायेगें। उन्होने बताया कि पुनः पूर्व विधायक को शादी के उपरान्त 20 को जेल में पहुंचने का आदेश है। ज्ञात हो कि अकबरपुर नगर के बसखारी रोड स्थित करोड़ों की बेशकीमती जमीन के मामले में जिसमें दर्जन भर लोगों के विरूद्ध धोखाधड़ी का अभियोग अकबरपुर कोतवाली में कई माह पहले एसटीएफ ने दर्ज करवाया था और उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। बताया जाता है कि उक्त मामले में लगभग सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है किन्तु पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप होने से उन्हें अभी तक जमानत नहीं मिल सकी है। इधर बेटे की शादी तय होने से उनकी उपस्थिति कार्यक्रम में जरूरी थी। इसे लेकर भाई कृष्ण कुमार पाण्डेय द्वारा न्यायालय में पैरवी चल रही थी। इसी आधार पर उन्हें अनुमति मिली है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!