जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2025/02/4067da2a-ecdf-4e1a-8b78-8a1be78293fe.jpg)
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का व्यापारियों के साथ गुरुवार रात्रि को एक बैठक आयोजित किया गया। मीटिंग में व्यापारियों ने बताया कि खाद्य विभाग, जीएसटी आदि तमाम विभाग जब चाहे तब व्यापारी के दुकान पर छापा मारने पहुंच जाते हैं और उनका उत्पीड़न करते हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि हमारा व्यापार मंडल इस बात का विरोध करता है कि जिस तरह से अभी तक सर्वे किए गए हैं विभाग द्वारा वह ठीक तरीके से नहीं किए गए कहीं ना कहीं उससे व्यापारियों का शोषण हो रहा है और व्यापारियों में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जब तक व्यापारी एकजुट नहीं होगा तब तक उसका उत्पीड़न होता रहेगा। बैठक की शुरुवात से पहले व्यापारी वीरेंद्र जायसवाल के निधन पर व्यापारियों ने दो मिनट का मौन धारण करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। बैठक में सोमवार बंदी को लेकर भी चर्चा की गई। एक अप्रैल से सोमवार बंदी में सहयोग करने के लिए व्यापारियों ने अपनी सहमति दी। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ने की। इस अवसर पर जिला महामंत्री आदित्य गोयल, मंत्री शंभु गुप्ता,दिलीप अग्रहरि, कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष हरिओम सोनी, वैश्य समाज नगर अध्यक्ष अनिल जायसवाल,भाजपा नगर महामंत्री विकाश निषाद, व्यापारी रामचंद्र जायसवाल,मनीष सोनी,गप्पू अग्रहरि, सर्वेश जायसवाल, शीतल सोनी, मृदुल तिवारी, अमित गुप्ता, मोहन जायसवाल, सतनाम सिंह, विकास गुप्त, आकाश अग्रहरि, गौरव जायसवाल, कमलेश पटेल,मनोज पांडेय,आत्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।