Ayodhya

जिलाधिकारी के निरीक्षण में कलेक्ट्रेट कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल

 

अम्बेडकरनगर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की जलालपुर नरेन्द्र देव इंटर कॉलेज में अगुवानी करने के बाद जनपद मुख्यालय पहुंचे जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने भूलेख अनुभाग का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से जनपद के अन्य कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से संबंधित एवं अन्य पत्रावलियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित समस्त पटल सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन के मंशानुसार कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को योजना से शत प्रतिशत पात्र आवेदन कर्ताओं को आच्छादित किया जाए। उन्होंने कहा कि लंबित पत्रावलियों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रहे। इस दौरान सहायक भूलेख अधिकारी अमित कुमार मौर्य, अपर सांख्यिकीय अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, डीएल आरसी चित्रसेन सिंह, एलआरसी सत्य प्रकाश वर्मा सहित अन्य संबंधित कार्मिक पर उपस्थित रहे ।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!