जिलाधिकारी अविनाश सिंह बने राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट

-
हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव ने की औपचारिक घोषणा
अंबेडकरनगर। राष्ट्रीय हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिले में होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह को आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट नियुक्त किया है। एसोसिएशन ने उनके खेल और खिलाड़ियों के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी है। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव तेजराज सिंह द्वारा जारी पत्र में इस नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की गई। राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता जिले के लिए एक बड़े खेल आयोजन के रूप में उभर रही है, जिसकी चर्चा देश भर के हैंडबॉल जगत में जोरों पर है। यूपी हैंडबॉल संघ के महासचिव डा. आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए कई प्रदेशों ने दावेदारी की थी, लेकिन जिलाधिकारी अविनाश सिंह के विशेष अनुरोध और प्रयासों के चलते यह आयोजन जिले में कराया जा रहा है। इस खेल महासमर के आयोजन से न केवल प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि जिले का नाम भी राष्ट्रीय पटल पर उभरेगा। इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं और हैंडबॉल प्रेमियों में इसे लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। यूपी हैंडबॉल संघ के प्रतिनिधि अमित पांडे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु,मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्टल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी, एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी और नागालैंड की टीमें प्रतिभाग करेंगी ।
शीघ्र जारी होगा खेल का शुभंकर
किसी भी राष्ट्रीय या अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेल आयोजन के शुभंकर के साथ आदर्श वाक्य जारी होता है और आयोजित क्षेत्र में यदि पहले यह लोगो निर्धारित नहीं है तो आर्गनाइजिंग प्रेसिडेंट द्वारा यह भी जारी किया जाता है, इसी क्रम में आर्गनाइजिंग कमेटी के प्रेसिडेंट अविनाश सिंह द्वारा इसे जारी कर कार्यक्रम के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी को सौंपा जाएगा।