Ayodhya

जामा मस्जिद में पढ़ रहे बच्चों के हौसला अफजाई के लिए इनामी जलसा संपन्न

 

अम्बेडकरनगर। मखदूमनगर जामा मस्जिद की तरफ से मस्जिद में पढ़ रहे बच्चो के हौसला अफजाई के लिए इनामी जलसा इस्लाह महसरा सकुशल सम्पन्न हुआ जिसमे बच्चो ने तकरीर व नातिया कलाम और भाई चारा का उनवान पेश किया, जिसमें आए हुए हमारे वलमा नात शरीफ हाफिज ओसामा मदरसा अरबिया मिराजुल उलूम मखदूम नगर जब मुफ्ति मिराज अहमद साहब कासमी. जनाब मौलाना वा करी मसूद अहमद हजरत मौलाना अब्दुल बारी कारी बातिन साहब हाफिज अनवार साहब कीबला सबने अपने-अपने कलाम पेश किये। मुल्क की सलामती और आमनो अमान भाई चारे को बनाए रखना की अपील किये,जिसमें जमा मस्जिद कमेटी मखदूम नगर हाजी अजमत अली खान के सर परस्ती में संपन्न हुआ,जिसमें मुख अतिथि पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा, समाजसेवी शब्बीर खान, डॉक्टर सिराज खान,खान हार्डवेयर जमीर अहमद खान, नफीस खान, ताज मोहम्मद ,फैज मोहम्मद, मकसूद खान, मोहम्मद जीशान, नईम खान, आलमगीर खान, मुजीब अहमद, मोहम्मद हनीफ, मोबीन खान, अब्दुल्लाह खान, समिउल्लाह खान ,जमीलूर्रहमान खान ,अब्दुर्राहमान खान ,संतोष गुप्ता, महेंद्र ,अजीज शाह हुजैफा, हमजा आदि लोग मौजूद रहे।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!