Ayodhya

जान से मारने की धमकी से भयभीत व्यापारी ने लगाई न्याय की गुहार

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। टांडा के एक व्यापारी को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है दीपक केडिया ने कोतवाली में दिये गये तहरीर में बताया कि मेरे मोबाइल पर 24 मार्च की रात में फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम समर सिंह एवं आजमगढ़ से बेलना बताया और कहा कि कल घर पर मिलो मैं सुबह 10 बजे आकर मिलता हूं। दूसरे दिन 25 मार्च को दिन में जब प्रार्थी हयातगंज स्थित अपनी दुकान पर बैठा था तभी लगभग 11.15 बजे लाल रंग की मोटर सायकिल से एक लड़का आया और दुकान में घुसकर मेरे ठीक सामने बैठ गया और कहा की मैं वही हूं जिसने रात मे टेलीफोन किया था। उसके बाद उस व्यक्ति ने शहजादपुर अकबरपुर के व्यापारी रिंकू मधेशिया पुत्र स्व. जुगल मधेशिया को फोन मिला कर मुझे फोन दे देदिया की लो बात करो दुसरी तरफ से व्यापारी ने कहा की 4 साल पहले से हमारा चीनी बाकी रह गया है वह देदो वरना यह तुमसे निपटेगा । उक्त घटना दुकान के ब-ब- कैमरे मे रिकार्ड हुई। उक्त व्यक्ति शाम को फिर बात करने की धमकी देता हुआ चला गया। कल 26 मार्च को रात्रि लगभग 9 बजे उक्त व्यक्ति ने पुनः फोन कर दोनो व्यापारी रिंकू मधेशिया उपरोक्त एवं हाजी मुस्ताक अहमद पुत्र स्व० मुख्तार अहमद को कान्फ्रेश पर लेकर प्रार्थी से बात किया तो दोनो व्यापारी ने कहा की 4 साल पहले जो पैसा पर चीनी बाकी रह गया था अब फोन करने वाला व्यक्ति आपसे वसूलेगा। हंम लोगो ने इसको आपकी सुपारी देदी है। बात चीत के दौरान व्यापारी उसको राहुल नाम से सम्बोधित कर रहे थे। फोन करने वाले व्यक्ति ने प्रार्थी से कहा की या तो मुझे मैनेज कर लो वरना जान से हाथ धो बैठोगे और तुमहारे दोनों बच्चे भी मेरी लाइन पर हैं वो भी नहीं बचेंगे। कल तक सोच कर बताओ क्या करना है। वह और उसका परिवार डरा सहमा है। मामले में पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!