जानवरों से नुकसान पर पालक को धमकी देने का अभियोग पंजीकृत
अंबेडकरनगर। पालतू जानवरों के नुकसान से नाराज विपक्षियों द्वारा जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला जैतपुर थाना क्षेत्र के रंडोली गांव का है। पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मेरी नाबालिक पुत्री भैंस चरा रही थी भैंस अनजान में विपक्षी राकेश के खेत में चली गई लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ विपक्षी अपने खेत में कटाई कर रहा था मेरी लड़की को हसिया लेकर मारने के लिए खदेड़ लिया वह चिल्लाती हुई भागी तो उसकी मां आई तो उसे भी खदेड़ लिए जाति सूचक शब्दों के साथ भद्दी-भद्दी गाली देने लगे और मैं भी भाग कर जान बचाया। मेरे गोहार पर विपक्षी भद्दी-भद्दी गाली देती हुए जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ा लिया। जिससे सभी लोग जान बचाकर भागे। विपक्षी सबल, सशक्त और मनबढ़ किस्म का आदमी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध एससी, एसटी जान से मारने की धमकी तथा भद्दी-भद्दी गाली देने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल की जा रही है।