जाति सूचक गाली देने व धमकी प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध मुकदमा, जांच शुरू

जलालपुर अंबेडकरनगर। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने तथा बेटी की फोटो को वायरल करने की धमकी देने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के जांच शुरू कर दी है।मामला मालीपुर थाना अंतर्गत कालेपुर महुवल गांव का है। गांव निवासी पीड़ित राम आसरे ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया बीते रविवार की रात लगभग 12 बजे गांव के ही अंशु शर्मा पुत्र दिनेश नाई द्वारा उसके घर पहुंच कर जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। मारपीट के दौरान बचाने के लिए आयी उसकी पुत्री को भी नहीं बख्शा और उसको भी मारा पीटा जिससे उसकी आँखों के ऊपर चोट लगी। पीड़ित ने पुत्री को जान से मारने तथा उसकी फोटो को वायरल करने की भी धमकी दी। युवक के इस कृत्य से आहत पीड़ित पिता ने पुत्री व परिवार की जान व सम्मान की रक्षा हेतु तहरीर देकर कारवाई की गुहार लगाई है।पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट व भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।