Ayodhya

जलालपुर स्थित मालीपुर चौराहे पर शिवाजी की प्रतिमा लगाए जाने को लेकर निरीक्षण

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न नगरों एवं बाजारों में चौराहो तथा तिराहो पर महापुरुषों की प्रतिमा लगाए जाने के क्रम में जलालपुर स्थित मालीपुर तिराहे पर शिवाजी की मूर्ति लगाने हेतु स्थल निरीक्षण किया गया। स्थल निरीक्षण हेतु जिले से आए नाजिर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल ने मौके पर जाकर मूर्ति लगाये जाने हेतु स्थल निरीक्षण किया इस अवसर पर उप जिला अधिकारी ने बताया कि महापुरुषों की स्मृति को ताजा बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा यह कार्य किया जा रहा है स्थल निरीक्षण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी शासन द्वारा निर्देश प्राप्त होने के बाद मूर्ति लगाने का कार्य किया जाएगा।

 

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!