जलालपुर विद्युत कर्मियों की कारस्तानी से उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है निजात
जलालपुर, अंबेडकरनगर। लगातार सुर्खियों में चल रहे बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा की जा रही एक नई का कारस्तानी सामने आई है इसमें बिना किसी आवेदन के बिजली का कनेक्शन दे दिया जा रहा है तथा बिना किसी आवेदक के विद्युत खाता संख्या भी बदल दी जा रही है। ताजा मामला जलालपुर उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरा मोहम्मदपुर सरैया के निवासी प्रमोद कुमार का है। प्रमोद कुमार ने बताया कि वह परिवार संग जलालपुर कस्बे के उस्मापुर मोहल्ले में निवास करता है। ऐसी स्थिति में उसके द्वारा ना तो गांव में स्थित घर हेतु बिजली कनेक्शन लिया गया था और ना ही इसका आवेदन किया गया था। इसकी बावजूद भी उसके मोबाइल नंबर पर उसका कनेक्शन नंबर बदले जाने का मैसेज आया था। इससे पूर्व भी लगभग एक वर्ष पूर्व 26 हजार रुपए बकाया विद्युत बिल जमा करने का मैसेज आया था जिस पर उसके द्वारा उपखंड कार्यालय को सूचित किया गया था। उस समय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय द्वारा इस समस्या का निराकरण करने हेतु आश्वासन दिया गया था। इसके बाद भी लगातार दौड़ने के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो बीते अप्रैल महीने में फिर से प्रार्थना पत्र दिया गया किंतु तब से लेकर आज तक उसे लगातार जाँच करने के बाद कनेक्शन बंद करने के नाम पर दौडाया जा रहा है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि फिलहाल कनेक्शन काट दिया गया है किंतु बिल जमा करने के बाद ही इसको अंतिम रूप से समाप्त किया जाएगा। बिना कनेक्शन लिए और बिना बिजली का प्रयोग किये बिल जमा करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि फाइल खोजी जा रही है मिल जाने पर ही कुछ किया जा सकता है।