जलालपुर के पौराणिक तमसा नदी में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही होने के आसार

-
जलालपुर के पौराणिक तमसा नदी में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही होने के आसार
जलालपुर, अम्बेडकर नगर। कस्बे के उत्तर से होकर जाने वाली पौराणिक तमसा नदी किनारे हुए अतिक्रमण के कारण नदी एक गंदे नाले में परिवर्तित होकर अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जूझ रही है। उसके अतिरिक्त पूरे कस्बे से आने वाली घरेलू तथा औद्योगिक नालियों का केमिकल युक्त दूषित पानी बिना किसी शोधन अथवा फ़िल्टर के सीधे नदी में गिराया जा रहा है नदी के जल में लगातार ऑक्सीजन लेवल कम होने से मछलियां मर कर ऊपर तैरती दिखाई पड़ती हैं। इसके अतिरिक्त नदी के किनारे होने वाली पशुओं की कटान का सारा अवशेष भी नदी में ही डाल दिया जाता है। नदी के पुराने स्वरूप को बनाए रखने हेतु तमसा श्रेष्ठ ट्रस्ट व अन्य सामाजिक संगठनो द्वारा शासन, प्रशासन और एनजीटी के माध्यम से लगातार प्रयास किया जा रहा है | ट्रस्ट और सामाजिक संगठनो के अथक प्रयास से बीते लगभग दो साल पहले नगर पालिका व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तमसा नदी के बीच से 100-100 मीटर पर लाल निशान लगाकर चिन्हांकित किया था लेकिन चिन्हांकन करने के दो वर्षों बाद भी नगरपालिका अथवा राजस्व टीम द्वारा सौ मीटर के दायरे में आने वाली मकानों या प्रतिष्ठानों की न ही गिनती की गई और न ही अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर कोई कदम उठाया गया। चिन्हाँकन से पूर्व ही नदी के दक्षिणी किनारे नदी के धारा में ही पक्के पुल से होते हुए छोटे पुल तक एक रास्ते का भी निर्माण कर लिया गया था। चिन्हाँकन के बाद भी नगर पालिका व राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से कई नए निर्माण होने की जानकारी भी सामने आई है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के पश्चात एक बार फिर तमसा नदी को अतिक्रमण मुक्त किये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है। इस संबंध में जलालपुर तहसीलदार संतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही नगर पालिका परिषद व राजस्व टीम की द्वारा संबंधित क्षेत्र में आने वाले भवन व प्रतिष्ठान की गिनती की जाएगी और अतिक्रमण के दायरे में आने वाले मकानों और प्रतिष्ठानों को पहले नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी जायेगी। यदि नोटिस से वावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा| विदित हो की तत्कालीन डीएम सैमुअल पॉल एन ने राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के निर्देश पर अकबरपुर व जलालपुर से होकर गुजरने वाली तमसा नदी को अतिक्रमणमुक्त किए जाने के लिए जरूरी प्रक्रिया प्रारम्भ करने का निर्देश दिया था जिसके फल स्वरूप नगर पालिका परिषद जलालपुर व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने नदी की बीच धारा से दोनों तरफ सौ-सौ मीटर सीमा में आने वाले मकानों व प्रतिष्ठानों पर लाल निशान लगाया गया था।