जलालपुर : एनसीवी की टीम ने पुलिस की मदद से एक ट्रक से अवैध गांजा पकड़ा
जलालपुर (अंबेडकरनगर ) इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया । जानकारी के मुताबिक बीती रात मुखबिर की सूचना पर एसीबी की टीम और जलालपुर कोतवाली पुलिस द्वारा जलालपुर अकबरपुर मार्ग पर अशरफ पुरवा गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक पर अवैध गांजा होने की सूचना पर टीम ने पुलिस के साथ पहुंचकर ट्रक को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई
तो उसमें से ढाई कुंतल अवैध गाजा बरामद हुआ गिरफ्तार ट्रक चालक व दो अन्य लोगों से पूछताछ करने पर बताया कि यह अवैध गांजा उड़ीसा आंध्र प्रदेश के बार्डर से लेकर आया है गिरफ्तार तीन लोगों ने अपना नाम विपिन पुत्र गौतम निवासी बेलसरी, इंद्रेश यादव पुत्र राम सत्य, सुखराम पुत्र राम सूरत बुढनपुर अतरौलिया आजमगढ़ बताया ।
काजू के छिलके के बोरे के ढेर में छुपा कर रखा गया था जिसे लेकर अशरफपुर भुआ गांव आए थे जिसका वजन 2 कुंटल 54 किलो था पुलिस और एनसीबी की टीम द्वारा बीती रात खड़े ट्रक को हिरासत में लेकर तलाशी ले गई जिसके अंदर 2 कुंटल 54 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ पुलिस ने तीनों लोगों को जलालपुर कोतवाली लेकर पहुंची और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया संयुक्त कार्रवाई में जलालपुर कोतवाल विजेंद्र शर्मा, आरक्षी भरत शर्मा ,दुर्गा प्रसाद, एनसीबी की टीम मनोज कुमार उप निरीक्षक, अनुज शुक्ला मौजूद रहे।