Ayodhya

जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट ने करवाया डॉ.बीआर अंबेडकर टैलेंट सर्च कंपटीशन

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट बसखारी द्वारा डॉक्टर बीआर अम्बेडकर टैलेंट सर्च कम्पटीशन आयोजित किया गया , कामता प्रसाद जनता इंटर कालेज हरैया (तिगोड़िया) बसखारी में अलग अलग विद्यालयों के कुल दो सौ तीन छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लिया। जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस कम्पटीशन का मुख्य मकसद इलाकाई बच्चों के मन से आगे चलकर उच्च शिक्षा केंद्रों में होने वाले प्रवेश परीक्षाओं को लेकर भय को समाप्त करना । जावेद अहमद सिद्दीकी ने कहा कि जब बच्चे पहले ही ऐसे कम्पटीशनो में प्रतिभाग किये रहेंगे तो तो उन्हें आगे इसका लाभ मिलेगा, साथ ही साथ आत्मविश्वास के साथ मनोबल भी बढ़ेगा, छात्रों के अभिवावकों को भी पता चलेगा मेरा बच्चा पढ़ाई के किस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है। इस कम्प्टीशन में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं में कम्पटीशन समाप्त होने के बाद काफी उत्साह देखा गया । जय भीम चेतना समिति ट्रस्ट बसखारी के अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान पर आने वाले छात्र को सायकल ,द्वितीय स्थान पर वाले अलमारी, तृतीय स्थान पर रिस्ट वाच, पिट्ठू बैग, ज्योमेट्री बॉक्स, कॉपी किताब, पेंसिल जैसे आकर्षक दिए जाएंगे, इस मौके पर जय भीम चेतना समिति के पदाधिकारी संजीव कुमार, जावेद अहमद सिद्दीकी, निरंजन सभासद, सुखपाल, निगमचंद राणा, अनिल कुमार, यशवंत सिन्हा,सलमान हाशमी, कामता प्रसाद इंटर कालेज के एमडी कुमार शैलेंद्र , प्रिंसीपल श्याम जी,कोआर्डिनेटर अमित सर सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!