Ayodhya

जमीन बिक्री करने के लिए दंपति को आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे दबंग

  • जमीन बिक्री करने के लिए दंपति को आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे दबंग

टांडा ,अम्बेडकरनगर | घर बेचने का दबाव बनाकर दबंग ने पति व पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है
पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।
बदरुज्जमा अंसारी मोहल्ला छज्जापुर ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो विपक्षी नौशाद अहमद पुत्र बदरुज्जमा अंसारी छज्जापुर के निवासी तथा मेराज अहमद पुत्र बदरुज्जमा अंसारी राजघाट छज्जापुर के निवासी और रियाज अहमद पुत्र बदरुज्जमा अंसारी निवासी हजियापुर थाना अलीगंज, के रहने वाले द्वारा चाकू लेकर हमको और हमारी पत्नी साजिदा खातुन को दौराते हैं और डंडा ले कर मारते है, डंडा से मारने की वजह से शरीर पर चोट हुई है। विपक्षी द्वारा हमको और हमारी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जाती है विपक्षी हमको और हमारी पत्नी को मारकर हमारा घर बेचना चाहते है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!