Ayodhya

जमीन के लिए 4 लाख लेकर दूसरे को बैनामा करने के मामले में पुलिस ने दंपत्ति के विरुद्ध दर्ज किया धोखाधड़ी का मुकदमा

मंजुल तिवारी

जलालपुर, अंबेडकर नगर। जमीन बैनामा करने के नाम पर अग्रिम चार लाख रुपये लेकर भूमि अन्य को बैनामा करने व अग्रिम राशि वापस न करने के मामले में जलालपुर पुलिस ने पति पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कारवाई शुरू कर दी है।

मामला कोतवाली क्षेत्र के मरहरा पकड़ी गांव का है जहां के निवासी मो.आरिफ पुत्र नबीजान ने शिकायत की है कि गांव की ही सुमन पत्नी सतेंद्र कुमार व सतेन्द्र पुत्र शिवमूरत अपनी भूमि गटा संख्या 1449 का सम्पूर्ण अंश बेचने का करार उस से किया था जिस के नाम पर पहले बीस हजार अग्रिम व बाद में चार लाख रुपये सतेंद्र के खाते में भेज दिया.

पैसा मिलने के बाद सतेंद्र जमीन को बैनामा करने का वादा करता रहा लेकिन इसी बीच रजिस्ट्री कार्यालय से पता चला कि सतेंद्र की पत्नी ने उक्त भूमि का बैनामा शमसुद्दीन निवासी अकबरपुर के हक में कर दिया जिस पर सतेंद्र से पीड़ित ने जब पूछा और अपने अग्रिम दिए रुपये की मांग की तो उस ने पैसा देने से साफ इंकार कर दिया जिस पर गम्भीर कोतवाल जलालपुर ने आरोपी पति पत्नी के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!