Ayodhya

जमीन और धन की लालच में दूसरों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। जमीन व पैसो की लालच में दूसरों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले तथा टांडा कोतवाली में एक मुकदमे में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया है। टांडा कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं 76/25 धारा-308(5)308(6) बीएनएस में वांछित अभियुक्त इरफान अहमद उर्फ इरफान पठान पुत्र जियाउल्लाह खान निवासी छज्जापुर टाण्डा को अभियुक्त उपरोक्त के घर से 6 अप्रैल को देर शाम गिरफ्तार किया गया पूछताछ में बताया कि साहब मेरे मन मे पैसो व जमीन की लालच आ गयी थी इसलिए मै कलावती से निसार अहमद व उसके भाई इसरार अहमद के खिलाफ रेप का फर्जी प्रार्थना पत्र दिलवा रहा था। ताकि मै जमीन व पैसा निसार व उसके भाईयो से ले सकू एक बार एक लाख बीस हजार रुपया ले चुका हूं। साहब गलती हो गयी अब ऐसा काम नही करूंगा। गिरफ्तार अभियुक्त का पुलिस ने न्यायालय चलान कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!