जमीन एग्रीमेंट एक विस्वे जालसाजों ने कराया संपूर्ण अंश, आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस

-
जमीन एग्रीमेंट एक विस्वे जालसाजों ने कराया संपूर्ण अंश, आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस
जलालपुर, अंबेडकर नगर। कृषक का फर्जी हस्ताक्षर कर ज़मीन का एग्रीमेंट करवाने के मामले में पीड़ित कृषक ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाई की मांग की है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मरहरा गांव का है जहां के निवासी रामदीन पुत्र स्व भवनदीन ने पैसे की जरूरत आने पर अपने ही गांव के इंद्रसेन भारती पुत्र चंद्रमौल भारती को अपनी जमीन बेचना तय किया जिसकी दर एक लाख चालीस हजार रूपये प्रति बिस्वे निर्धारित किया गया था।
क्रेता इंद्रसेन भारती द्वारा विक्रेता रामराज को पचास हजार रूपये एडवांस में भी दिया गया था। इस बीच क्रेता इंद्रसेन भारती ने इस सौदे के गवाहों राजनारायण गिरी व निरंकार श्रीवास्तव के साथ मिलकर एक बिस्वे के स्थान पर गाटा संख्या में अंकित उसका संपूर्ण अंश अर्थात चार बिस्वे का इकरारनामा करवा लिया और इकरारनामें पर पीड़ित का फर्जी हस्ताक्षर भी बना लिया।
पीड़ित ने बताया कि वह अधिक पढ़ा लिखा नहीं है केवल अपने हस्ताक्षर बना सकता है जिसका फायदा उठाते हुए विपक्षियों ने उसके फर्जी हस्ताक्षर इकरारनामे पर बनाए हैं। पीड़ित ने किए गए एग्रीमेंट को निरस्त करने की अपील करते हुए कहा कि वह लिए गए एडवांस को वापस देने को भी तैयार हैं। पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।