जमीनी विवाद में रामभोज विश्वकर्मा हत्याकाण्ड बना राजनीति का अखाड़ा

जलालपुर, अंबेडकरनगर। जमीनी विवाद में हुई हत्या के बाद से कोतवाली क्षेत्र का जीवत खुरमुल्लीपुर गांव राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। बीते सप्ताह मुख्य विपक्षी दल सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के दौरे के उपरांत पीडीए समीकरण में पिछड़ रही भाजपा के वाराणसी जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी गई। रविवार की दोपहर लगभग 2 बजे जलालपुर कस्बे में पहुंचे एमएलसी द्वारा भाजपा नेताओं संग गांव पहुंच कर मृतक राजाभोज विश्वकर्मा की पत्नी, तीनों बच्चों, माँ व उसकी बहन से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए चल रही कानूनी प्रक्रिया की जानकारी ली गई। परिजनों द्वारा प्रशासन के रवैये पर असंतोष जाहिर करने पर एमएलसी द्वारा कोतवाल व क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर बुलाकर मामले में प्रगति की जानकारी ली गई। परिजनों की फरियाद पर एमएलसी ने पीड़ित की गौशाला में जबरन खड़ी की गई विपक्षी की बाइक तथा घर में रखे कुछ सामानों को वापस विपक्षी के घर में रखवाने तथा पीड़ित के घर पर विपक्षी के नाम पर लगवाए गए विद्युत मीटर को हटवाने की मांग की। इस दौरान एमएलसी द्वारा पीड़ित परिवार को आर्थिक मद्द प्रदान करते हुए प्रशासन स्तर से भी मद्द दिलाने का आश्वासन दिया गया। विदित हो कि बीते 17 फरवरी को उक्त गांव में भोजराज विश्वकर्मा की विपक्षी वीरेंद्र पाठक संग हुई मारपीट में मौत हो गई थी, जब वह चल रहे दीवानी मुकदमें की पैरवी कर घर वापस लौटे थे। इससे पूर्व भी कई बार पीड़ितों द्वारा कोतवाली में शिकायत पत्र देकर करवाई की मांग की गई थी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कर्तव्य की इतिश्री कर ली थी।