जमीनी विवाद में एक गुट ने दूसरे की जमकर की पिटाई, एफआईआर दर्ज
-
जमीनी विवाद में एक गुट ने दूसरे की जमकर की पिटाई, एफआईआर दर्ज
टांडा ,अम्बेडकरनगर | जमीनी रंजिश को लेकर एक पक्ष के पति पत्नी की जमकर पिटाई जिससे वह लहुलुहान हो गये, हल्ला गोहार पर विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।
पीडित द्वारा दिये गये पर प्रार्थना मे बताया की विक्रम पुत्र स्व0 मोहनलाल निवासी हजियापुर आसोपुर थाना अलीगंज का रहने वाला हूं बीते दिनों को मेरे ही गांव के फूलचन्द्र पुत्र स्व० राम अजोर, रामरूप पुत्र राम अजोर, राम निहोर पुत्र स्व० राम अजोर, लकी उर्फ कुंदन पुत्र फूलचंद निवासी हजियापुर आसोपुर थाना अलीगंज मुझे तथा मेरी पत्नी सुनीता देवी को विपक्षी गण उपरोक्त द्वारा जमीन के विवाद को लेकर गाली गालोज देते हुए लाठी डंडों से मारे पीटे तथा मेरे गोहर लगाने पर विपक्षी गण जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है ।