जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल
जलालपुर, अंबेडकर नगर। दो पक्षो में हुए खूनी संघर्ष में जम कर मार पीट हुई जिसमे डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मामला कोतवाली जलालपुर अंतर्गत बड़ागांव चौबे का पूरा निषाद बस्ती का बताया जा रहा है जिसमे जमीन संबंधित विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए ,, मारपीट में लगभग दर्जनों लोग घायल हुए हैं। बीती रात्रि का मामला बताया जा रहा है।
जब प्रथम पक्ष के हरिदास, मधुबन, रामविलास,सावित्री आदि का मंशाराम, विशाल,अमित,अनुराधा आदि से रास्ते पर मिट्टी पटाई के दौरान विवाद हो गया।विवाद बढ़ा और दोनो पक्षों में लाठियां चटक उठीं।मारपीट में हरिदास निषाद , मधुबन , रामविलास , सुनील कुमार , सावित्री , तिलकराम , धीरज, राकेश , संदीप , अमन, रीमा,दीपांशु, उर्मिला, मंसाराम, बिहारी ,विशाल ,अमित,अनुराधा,दुर्गावती, राम हिरावन,अंकुर आदि गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों का इलाज नगपुर अस्पताल में चल रहा है।
हालांकि दो व्यक्तियों को की स्थिति अत्यंत गंभीर होने के कारण हरिदास निषाद और सुनील कुमार को अकबरपुर अस्पताल को इलाज़ के लिए भेजा गया हैं। हालांकि घटना की जानकारी होने पर 108 और 112 समेत कोतवाल संतकुमार सिंह मय पुलिस बल घटना स्थल का जायजा लिया और जांच उपरांत दोषी पाए गए व्यक्ति के ऊपर कठिन से कठिन कार्रवाई का आश्वासन दिया। अब देखना यह हैं कि कोतवाली थाना जलालपुर द्वारा दोषी व्यक्ति के खिलाफ़ किस प्रकार की जाती हैं हालाकि यह अभी जांच का विषय हैं।