Ayodhya

जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट प्रकरण में घायल महिला की हालत गंभीर

 

जलालपुर,अंबेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के गौरा कमाल गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता गंगोत्री वर्मा पत्नी बब्बूल वर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने दो माह पूर्व अपने खेत की चारदीवारी का निर्माण किया था जिसमें लगभग आठ फीट के चकरोड की जगह 10 फीट छोड़ा गया था लेकिन गांव के के प्रधान समेत अन्य लोगों ने जबरन 13 फीट चकरोड की मांग करते हुए इस पर विवाद खड़ा कर दिया था। महिला ने उपजिलाधिकारी से गुहार लगाई थी जिसपर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के लेखपाल को जाँच करने का निर्देश दिया था। लेखपाल की पैमाइश में आठ फीट तीन इंच का चकरोड ही अंकित मिला था। मंगलवार की सुबह लगभग 5ः30 बजे जब गंगोत्री वर्मा शौच के लिए बाहर निकलीं, तो देखा कि ग्राम प्रधान संग कुछ लोग उनकी दीवार तोड़ रहे थे। विरोध करने पर उन लोगों ने गाली-गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान दीपचंद्र यादव समेत अन्य आरोपियों ने मिलकर गंगोत्री वर्मा के घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस दौरान स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। दो बच्चों संग अकेली रहने वाली पीड़िता ने दबंग प्रधान व उसके साथियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे कारवाई की मांग की थी किन्तु कोई कारवाई न होने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अंततः पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!