जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट,6 के विरूद्ध मुकदमा
अम्बेडकरनगर। पुरानी जमीनी विवाद में हुई मारपीट में एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर पर 6 के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना जैतपुर थाना के लेढ़िया गांव की है। गांव निवासी सत्यम यादव पुत्र राम पूजन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका और रामचंदर का जमीनी विवाद चल रहा है। बीते 4 जनवरी को समय दो बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर राम चन्दर पुत्र रामप्रताप, मनोज पुत्र राम अवध, सत्यम और शिवम पुत्रगण मनोज मिश्र, पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार और राहुल कुमार पुत्र रामचंद्र एक मनबढ़ व गोल बंद किस्म की लोग हैं। उक्त सभी गोलबंद होकर मुझे मारने पीटने लगे। मेरे हल्ला गुहार पर विशाल यादव पुत्र राम मिलन, साधना पुत्री रामपूजन और राम मिलन पुत्र मनराज बीच बचाव करने आए किन्तु उक्त लोगों ने इनकी पिटाई कर दिया। मारपीट में सभी गम्भीर रूप से घायल हो गए। जब तक अन्य लोग पहुंचते उक्त जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव किया। पुलिस ने सत्यम यादव की तहरीर पर उक्त 6 के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।