Ayodhya

जमीनी विवाद को लेकर दबंगों का पट्टीदार के परिवार पर लाठी-डण्डों से हमला

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर चांडीडीहा में संपत्ति विवाद को लेकर दबंगों ने एक परिवार पर कहर बरपाया। पीड़ित रमेश कुमार के घर में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर पूरे परिवार को लहूलुहान कर दिया। हमले में दो सदस्यों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पीड़ित रमेश कुमार ने बताया कि उनके और उनके पाटीदारों के बीच काफी समय से संपत्ति का विवाद चल रहा था। पूर्व में हुए बंटवारे में देवमणि और अन्य पाटीदारों को सड़क के किनारे का हिस्सा मिला था, जबकि उनका हिस्सा पीछे की तरफ था। समझौते के अनुसार, उनके घर तक आने के लिए सड़क से 6 फीट का रास्ता छोड़ा गया था। हाल ही में देवमणि और अन्य पड़ोसियों ने मकान बनवाकर आगे का हिस्सा ऊंचा कर दिया, जिससे उनके घर का पानी नहीं निकल रहा था। जब उन्होंने घर से निकलने वाले गंदे पानी को नाली तक ले जाने के लिए सड़क के बीचों-बीच पाइप डालने के लिए खुदाई शुरू की, तो दबंगों ने उन पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार ने अपने और अपने पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए जलालपुर पुलिस से आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!