जन सेवा केंद्र से सवा 3 लाख लूटकर बदमाश फरार, जांच में जुटी पुलिस

अम्बेडकरनगर। जनसेवा केंद्र संचालक के दुकान में घुसकर असलहे के बल पर बदमाशों ने सवा तीन लाख रुपये लूट लिए। दुस्साहसिक घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे और बाजार में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना भीटी कोतवाली के सेनपुर चौराहे पर घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार रात को जनसेवा केंद्र संचालक सत्येंद्र तिवारी केन्द्र पर अकेले बैठे थे। तभी कुछ अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और हथियार दिखाकर धमकी देते हुए तीन लाख पच्चीस हजार से अधिक की नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि बदमाशों ने डरा-धमकाकर सवा तीन लाख रुपये की नकदी छीन ली। सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड चेहरा के आधार पर अज्ञात दमाशों के विरुद्ध लुट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास शुरू कर दिया है। घटना से सेनपुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने लुटेरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पाण्डेय ने बताया कि पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।