Ayodhya

जन्माष्टमी के तीसरे दिन जलालपुर रामलीला मैदान में मेले का हुआ आयोजन

जलालपुर,अंबेडकरनगर। जन्माष्टमी उत्सव के उपरांत तीसरे दिन लगने वाले गऊवा चरावन मेले का आयोजन नगर स्थित रामलीला मैदान में बीते गुरुवार को किया गया। गुरुवार को सुबह से ही प्रसिद्ध गुड़ वाली जलेबी समेत अन्य मिठाईयों, चाट, गोल गप्पे, चाउमिन, बर्गर आदि के दुकानदारों द्वारा अपने पूर्व निर्धारित स्थानों पर भट्टी चौकी आदि लगाकर व्यवस्था की जा रही थी। इसके अतिरिक्त खिलौने की दुकाने, झूला, मिक्की माउस, जम्पिंग प्लेटफार्म आदि को लेकर छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला। इसके साथ ही साइकिल पर ही अपने खिलौने को दुकान, गुब्बारे, चश्मे बांसुरी, कॉटन कैंडी आदि को सजाए हुए दुकानदार बड़े उत्साह से बच्चों की प्रतीक्षा कर रहे थे। भगवान श्री कृष्णा और बलदाऊ की जोड़ी के आगमन पर मेला में आए हुए लोगों का उत्साह सिर चढ़ कर बोलने लगा। भगवान श्री कृष्णा और बलराम के प्रतिरूपों द्वारा सजी धजी गाय को मैदान में चराकर प्राचीन काल में भगवान द्वारा की गयी गौसेवा को समाज के सामने प्रस्तुत किया गया। इस दौरान मेले में आए हुए भगवान कृष्ण और बलराम की जय जयकार करते रहे। इससे पूर्व नगर के पलटू साहब स्थित मंदिर से रथ में सवार होकर निकले भगवान कृष्ण और बलराम को देखने हेतु सड़कों के किनारे बाहरी भीड़ जमा रही। जगह-जगह उनकी आरती उतार कर तथा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!